महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में होगी भर्ती, देखें डिटेल्स

8वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में एक साथ 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जानिए क्या डिटेज्स

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कामकाजी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। धमतरी में एक साथ 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। खाली पदों पर भर्ती के लिए विभागीय आदेश जारी होने के बाद नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। ऐसे में योग्य एंव इच्छुक अभ्यार्थी तय समय से पहले आवेदन जमा कर नौकरी पा सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन..

एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। इसके लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में आगामी दो मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है।

8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूरी तरह से मानसेवी तथा अशासकीय पद है और शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 44 साल तक की आयु कीए कम से कम आठवीं पास शैक्षणिक योग्यताधारी और उसी गांव की निवासी आवेदन कर सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास कार्यालय, नगरी से सम्पर्क कर नियुक्ति नियमावली का अवलोकन किया जा सकता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button