विनेश फोगाट को सरकार प्रस्ताव… सरकारी नौकरी, चार करोड़ रुपए व प्लॉट, एक विकल्प चुन लें..

चंडीगढ़. पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल तक पहुंचकर पदक जीतने से चूकने वाली दिग्गज भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ने एक खास प्रस्ताव दिया है। हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति के तहत विनेश को तीन विकल्प में से एक चुनने के लिए कहा है। इसमें, ग्रुप-ए की सरकारी नौकरी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तहत एक प्लॉट या चार करोड़ रुपए नकद शामिल है। यह फैसला हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड का मौका गंवाया
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंची थीं लेकिन 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। इस कारण उन्हें ओलंपिक से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। हालांकि इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने उन्हें चैंपियन का दर्जा देते हुए इसके अनुसार सम्मान दिया है।
जल्द विचार करेंगी: एक रिपोर्ट के तहत विनेश अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वे अपने परिवार से विचार-विमर्श करने के बाद जवाब देंगी।
अभी कांग्रेस की विधायक: पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर उतरीं और जीतीं। वह अभी जींद से विधायक हैं।