विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा अभिभाषण, हुई बजट सत्र की शुरूआत
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने 6वीं विधानसभा के दूसरे सत्र को संबोधित किया और अभिभाषण पढ़ा। इस बीच विपक्ष लगातार अपनी बातों को लेकर सदन में हल्ला करते रहे। वहीं अभिभाषण के बाद राज्यपाल ने विष्णु सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को भरोसा जीत रही है।
विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल हरिचंदन का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, तथा संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत किया। बता दें कि 1 मार्च तक चलने वाले बजट में कुल 20 बैठकें होंगी। वहीं 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।
रखा जाएगा तीसरा अनुपूरक बजट
इसी दिन पटल में तीसरा अनुपूरक बजट रखा जाएगा। इसे चर्चा के बाद 6 फरवरी को पारित किया जाएगा। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर 7 और 8 फरवरी को चर्चा होगी।