इनोवेटिव आइडिया और स्टार्टअप को 25 लाख तक अनुदान, जानें डिटेल्स

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के आरकेवीवाय रतार-एग्रीबिजनेस इन्क्यूबेटर में कोहोर्ट 7.0 में शामिल होने की आवेदन प्रक्रिया जारी है। इनके पास कृषि से संबंधित इनोवेटिव आइडिया हैं, वे इसमें शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का आज अंतिम दिन है।
सेंटर के हेड व सीईओ डॉ. हुलास पाठक ने बताया कि अभिनव, उद्भव और स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत लगभग 35 आइडिया शामिल किए जाएंगे। यदि आइडिया और भी अच्छे आएंगे तो बैच की संया को बढ़ाई जाएगी। प्रोग्राम में शामिल होने वाले आइडिया को 25 लाख तक की फंडिंग दी जाती है। ऑनलाइन आवेदन सेंटर की वेबसाइट से कर सकते हैं।

अभिनव योजना : ऐसे आंत्रप्रेन्योर्स जिन्होंने प्रोडक्ट या आइडिया का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया, वे इस कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं। इसमें 5 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा।
उद्भव योजना : ऐसे आंत्रप्रेन्योर्स जिनका प्रोडक्ट पूरी तरह से तैयार है, वे इस कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं। इन्हें बिजनेस ग्रोथ के लिए 25 लाख तक की ग्रांट दी जाती है।
ये तीन प्रोग्राम में हो सकते हैं शामिल
स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम : ऐसे कोई भी छात्र जिनके पास कृषि से संबंधित आइडिया हैं, वे इसमें शामिल हो सकते हैं। कोई कंपनी भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, फिर भी छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसमें आइडिया डेवलप करने के लिए 4 लाख तक अनुदान का प्रावधान रखा गया है।
आइडिया डेवलप से फंडिंग तक मदद
इन्क्यूबेशन सेंटर में शामिल होने वाले आंत्रप्रेन्योर्स के आइडिया को डेवलप करने के साथ ही मार्गदर्शन, एक्सपर्ट से बातचीत, बिजनेस डेवलपमेंट, को-वर्किंग स्पेस, फंडिंग की भी सुविधा दी जाती है। किसी आइडिया को डेवलप करने के लिए लैब की आवश्यकता हो तो उसकी भी सुविधा मिलती है।