Advertisement Here

आधी आबादी ने  रायपुर में रचा इतिहास, दिखाई अपनी शक्ति

CG Election 2023 लोकतंत्र के महापर्व में जहां छोटे बच्चों ने धूम मचाई वहीं आधी आबादी का वर्चस्व मतदाता के तौर पर रहा, तो रायपुर की उत्तर विधानसभा के 201 मतदान केंद्र में मतदान कराने से लेकर सुरक्षा तक की जिम्मेदारी आधी आबादी के हाथों में रही है। पहली बार पूरी एक विधानसभा में मतदान कराने की जिम्मेदारी महिलाओं को देना सफल रहा लोगों ने भी इस पहल को सराहा और बढ़ चढ़कर मतदान किया।

तेलीबांधा और शंकर नगर के मतदान केंद्रों में हर एक केंद्र में 4 से 6 बूथ बनाए गए थे और इन बूथों में पीठासीन अधिकारी और तीन मतदाता कर्मी मिलाकर 4 महिलाएं मतदान करा रही थी। हर बूथ पर तो महिला सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं थी अलबत्ता एक मतदान केंद्र में एक ही महिला सुरक्षा में तैनात थी। बूथों में मतदाताओं की संख्या का अनुपात भी संतुलित नहीं था इसलिए जिस बूथ में ज्यादा मतदाता थे वहां पर एक महिला सुरक्षा कर्मी तैनात थी और बूथ के बाहर सुरक्षा बल के जवान तैनात थे।

बुजुर्गो की मदद की

 कहीं -कही बुजुर्ग मतदाताओं के साथ कुछ बूथों पर परेशानी आ रही थी वे अपने साथ पहचान पत्र नहीं लाए थे केवल पर्ची के आधार पर वोट करने आए थे। वे परेशान होकर बैठ गए, लेकिन महिला बीएलओं ने उनकी पर्ची का मिलान कर उनकी मदद की और वहां कार्य करने वाले वालेंटियर्स ने उनको लाइन से परे होकर मतदान कराया।


लोगों को किया जागरूक
महिला बीएलओं मतदान केंद्र में आने वाले लोगों को बता रही थी कि पर्ची के अलावा आपको अपने साथ पहचान पत्र लाना जरूरी है क्योंकि लिस्ट में जो फोटो होती है वो कई बार बदल सकती है इसलिए पहचान पत्र रखना जरूरी होता है।

पुरूषों ने कहा दोनों का होना जरूरी

कुछ मतदान केंद्रों में बीएलओं पुरूष भी थे उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का प्रयोग सही है लेकिन कुछ पुरूषों को इन महिलाओं के साथ लगाना चाहिए ,क्योंकि महिलाओं के लिए यह नया काम था, वहीं कुछ महिला बीएलओं ने कहा कि हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। हमारे लिए भी यह पहला काम था इसलिए थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो जाता है, लेकिन गंभीरता और सतर्कता के साथ हमने काम किया है।

राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि आधी आबादी को एक विधानसभा के सारे मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई। रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने उत्तर विधानसभा में समान लिगांनुपात 1010 के हिसाब से उत्तर विधानसभा के सारे 201 मतदान केंद्रों को संगवारी बूथ बनाए थे। इस बूथ में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक कुल 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। यहां पर 201 महिला पीठासीन अधिकारी और 603 मतदान अधिकारी तैनात रही।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button