Advertisement Here

हरदिहा साहू समाज ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, जानिए ये बड़ी वजह

धमतरी. हरदिहा साहू समाज ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। रविवार को रत्नाबांधा रोड स्थित हरदिहा साहू समाज भवन में जिलास्तरीय बैठक रख यह निर्णय लिया गया। भाजपा-कांग्रेस पार्टी को लेकर पदाधिकारियों ने नाराजगी भी व्यक्त की।

गौरतलब है कि धमतरी विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस ने साहू उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा ने सीटिंग एमएलए रंजना डीपेन्द्र साहू को प्रत्याशी बनाया वहीं कांग्रेस ने धमतरी मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही झिरिया साहू समाज से हैं। मतदान के ठीक 19 दिन पहले हरदिहा साहू समाज का यह निर्णय भाजपा-कांग्रेस के जातिगत समीकरण को बिगाड़ सकता है। हालांकि हरदिहा साहू समाज का कहना है कि वे अपने समाज से किसी भी व्यक्ति को निर्दलीय प्रत्याशी भी नहीं बना रहे।

ऐसा हुआ तो मतदान में पिछड़ेगा जिला

धमतरी जिले में हुए अब तक विधानसभा चुनावों में वोटिंग प्रतिशत 70 से 80 प्रतिशत रहा है। यदि हरदिहा साहू समाज चुनाव बहिष्कार के अपने ऐलान पर अमल करता है, तो वोट का प्रतिशत निश्चित रूप से घटेगा। इसका सीधा प्रभाव राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों के जीत-हार पर भी पड़ सकता है। जिले में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन लोगों को प्रेरित कर रहा है। समाज के निर्णय ने धमतरी की राजनीति में खलबली मचा दी है।

धमतरी विस में 33 हजार मतदाता

छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज के धमतरी जिलाध्यक्ष शीतकुमार साहू ने कहा कि धमतरी जिलेभर में हरदिहा साहू समाज के कुल 38 हजार मतदाता हैं। इनमें से 33 हजार मतदाता तो सिर्फ धमतरी विधानसभा में है। भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों से हमने हरदिहा साहू समाज के उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की थी, लेकिन इन दोनों पार्टियों ने हरदिहा साहू समाज को दरकिनार कर दिया। अब समाज ने निर्णय लिया है कि अब इन दोनों पार्टियों को चुनाव में कोई भी सहयोग नहीं करेंगे। अन्य पार्टी के प्रत्याशियों, निर्दलीय उम्मीदवार को सपोर्ट करने के सवाल पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी नाराजगी दोनों राष्ट्रीय पार्टी से है। तीसरे को सहयोग करने का सवाल ही नहीं है। हमारे समाज ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button