Advertisement Here

Health Alert: शराब है खराब, लीवर, ब्रेन हेमरेज, स्ट्रोक, हार्ट अटैक के बढ़ रहे मरीज, एक्सपर्ट ने कही ये बात

शराब की लत से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। सरकारी व निजी अस्पतालों में लीवर खराब होने, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक, पैंक्रियाइटिस व कार्डियो वेस्कुलर के काफी केस आ रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार इन बीमारियों की मुख्य वजह लिमिट से ज्यादा शराब पीना है। 5 साल की तुलना में एल्कोहलिक मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। दरअसल शराब की लत वाले लोगों में युवाएं भी शामिल हैं। यही नहीं इनमें किशोर भी शराब की लत के कारण बीमार हो रहे हैं। आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में ऐसे 20 से 22 फीसदी मरीज हमेशा भर्ती रहते हैँ। शराब से जिनकी सेहत खराब हो रही है, उन मरीजों में कोई क्षेत्र विशेष के लोग शामिल नहीं है, बल्कि इसमें शहरी व ग्रामीण दोनों तरह के हैं।

आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में जनरल वार्ड व आईसीयू मिलाकर 180 बेड है। इसमें 35 से 40 मरीज हमेशा भर्ती रहते हैं। इसमें लीवर फेल्योर, ज्यादा शराब पीने के बाद बेहोश होना व पैंक्रियाइटिस वाले मरीज होते हैं। डॉक्टरों के अनुसार ये डेटा चिंता बढ़ाने वाली है। शराब की लत से वैसे तो मुख्य रूप से लीवर खराब होता है, लेकिन यह ब्रेन, हार्ट व वेस्कुलर को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। इससे कई मरीजों की मौत भी हो रही है। डॉक्टरों के अनुसार गांव-गांव में शराब मिलने से इसके जद में सभी उम्र के लोग आ रहे हैं। पहले शौकिया तौर पर शराब पीते हैं, बाद में ये लत बन जाती है। यही लत जानलेवा बन रही है।

केस 1
34 वर्षीय युवक को शराब पीने की लत थी। इससे उसका लीवर पूरी तरह खराब हो गया था। आंबेडकर अस्पताल व भिलाई के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। दरअसल लीवर खराब होने से पेट में पानी भरने लगा था। पानी फेफड़े में पहुंच गया। इससे सांस लेने में परेशानी हुई और वेंटिलेटर में सात घंटे रहने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया।

केस 2

30 साल के युवक भी शराब का शौकीन था। हफ्ते में दो से तीन बार वह शराब पीने लगा। अचानक ब्रेन हेमरेज व ब्रेन स्ट्रोक हुआ। अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरकारी व निजी अस्पताल में 25 दिनों तक इलाज चला। युवक ठीक भी हो रहा था, लेकिन अस्पताल में ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। युवक वेंटिलेटर पर था और अटैक के बाद हालत गंभीर थी।

टॉपिक एक्सपर्ट

शराब के ज्यादा सेवन से किसी भी उम्र के लोग बीमार पड़ सकते हैं। ऐसे काफी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें शहरी व ग्रामीण दोनों मरीज हैं। शराब की लत सही नहीं है। इसके कारण हिप रिप्लेसमेंट की भी जरूरत पड़ रही है। अल्कोहल से हिप की जोड़ भी खराब हो रही है।

-डॉ. सुनील खेमका, डायरेक्टर श्री नारायणा अस्पताल

शराब की…..

शराब की लत के कारण न केवल लीवर बल्कि पैंक्रियाटाइटिस खराब होने के केस आ रहे हैं। ज्यादा शराब पीने से ऐसा हो रहा है। मेडिसिन वार्ड में ऐसे मरीजों की संख्या अच्छी खासी रहती है। लोगों को शराब के सेवन से बचना चाहिए। तभी वे लंबे समय तक स्वस्थ रहेंगे।

-डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा, प्रोफेसर मेडिसिन आंबेडकर अस्पताल

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button