लॉस एंजिलिस में बनेगा इतिहास, पहली बार महिला एथलीट बहुमत में

नई दिल्ली. तीन साल बाद 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों ने शुरुआत से पहले ही इतिहास रच दिया है। 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में इन खेलों के इतिहास में पहली बार महिला एथलीट बहुमत में दिखेंगी यानी पुरुष एथलीटों की तुलना में महिला खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होगी।
पेरिस ओलंपिक में पहली बार 50 फीसदी महिला एथलीट उतरी थीं, लेकिन इस बार संख्या इसके पार पहुंचेगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के बुधवार को जारी खेलों के कार्यक्रम के अनुसार 2028 ओलंपिक में 36 खेलों में 5,655 महिला और 5,543 पुरुष खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
आईओसी के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने कहा, यह कार्यक्रम वास्तव में ओलंपिक इतिहास में पहली बार महिला एथलीटों को उनके समानता के हक का एहसास कराएगा। अमरीका में वैसे भी महिला फुटबॉल काफी लोकप्रिय है, ऐसे में मेजबान होने के कारण उसे इसका फायदा भी मिलेगा। हम इसके जरिए खेलों में समानता का संदेश देना चाहते हैं।

1928 ओलंपिक में उतरी थीं 9.6% महिला एथलीट
वाटर पोलो व मुक्केबाजी में समान: फुटबॉल के अलावा महिला वाटर पोलो में दो और टीम जोड़ी गई हैं, वहीं मुक्केबाजी में अतिरिक्ति भार वर्ग शामिल किया गया है। अब ओलंपिक में वाटर पोलो के पुरुष व महिला वर्ग में 12-12 टीमें हिस्सा लेंगी, वहीं मुक्केबाजी में भी पुरुष और महिला वर्ग में 7-7 भार वर्गों में खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह भी पहली बार होगा।
फुटबॉल में बड़ा बदलाव: सबसे बड़ा फेरबदल ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धाओं में देखने को मिलेगा। आईओसी ने महिला फुटबॉल टीमों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी है, जबकि पुुरुषों की घटाकर 12 टीम कर दी है। इसका बड़ा कारण यह है कि ओलंपिक में पुरुष टीमों में अंडर 23 खिलाड़ी उतरते हैं। ऐसे में स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में प्रशंसक इस ओर आकर्षित नहीं हो पाते हैं।