Advertisement Here

फूड डिलीवरी ऐप आखिर कैसे करते हैं कमाई? जानिए सबकुछ यहां

फूडडिलीवरी ऐप के जरिए आप खाना ऑर्डर करते हैं, उसकी डिलीवरी से कमाई अलग तरह से होती है। कई बार डिस्काउंट भी मिलता है। कई बार एक्स्ट्रा चार्ज भी लगाए जाते हैं और कई बार नहीं। ऐेसे में सवाल उठता है कि आखिर फूड डिलीवरी ऐप कमाई कैसे करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कमाई का मॉडल…

यह है कमाई का मॉडल

गौरतलब है फूड डिलीवरी की कमाई सिर्फ एक जगह तक सीमित नहीं होती। ये कई तरह से कमाई करते हैं। जो भी रेस्तरां इनकी सर्विस से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें फूड डिलीवरी ऐप कंपनी को एक निश्चित राशि देनी होती है। इस राशि को देेने के बाद ही वो रेस्तरां इस सर्विस में जुड़ पाता है। चार्जिंग फीस के जरिए पहली कमाई होती है। इसके बाद आती है डिलीवरी फीस। यानी फूड डिलीवरी ऐप यूजर्स से खाना डिलीवर करने के लिए कुछ पैसे लेते हैं। यह फीस खाने की कुल कीमत में शामिल होती है। इस तरह इन दो तरीकों से ऐप रेस्तरां और ग्राहक से कमाई करता है।

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

फूड डिलीवरी ऐप इन दिनों अपनी प्रीमियम सर्विस भी दे रहे हैं। इस सर्विस के लिए ऐप हर माह या एनुअली एक तय राशि जमा कराता है। जिसके यूजर्स को कम कीमत पर खाना समेत ढेरों ऑफर मिलते हैं। यह फीचर ऐप की कमाई का जरिया है।

कमाई का मॉडल फूड डिलीवरी ऐप यूजर्स से भी कई तरह के चार्ज वसूलते हैं और अपनी कमाई बढ़ाते हैं। ये ऐप रेस्तरां को अपनी सर्विस से जोड़कर भी कमाई करते हैं। हर ऑर्डर से भी यह पैसा कमाने का काम करते हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button