पाकिस्तान में कैसे मनी होली, इंफ्लूएंसर ने वीडियो शेयर कर दिखाया नजारा

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कई हिंदू रहते हैं, जो वहां अपनी संस्कृति, त्योहारों और परंपराओं को संजोए हुए हैं. हाल ही में होली का त्योहार मनाया गया, और पाकिस्तान में भी इसे धूमधाम से मनाया गया. इंफ्लूएंसर बिलाल हसन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें पाकिस्तान का होली सेलिब्रेशन दिखाया गया, जो भारत से काफी अलग था.

इंफ्लूएंसर बिलाल हसन ने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की एक रील शेयर की, जिसमें पाकिस्तान की होली को दिखाया गया है. वीडियो में हिंदू समुदाय के लोग गुलाल उड़ाते, संगीत पर झूमते और पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DHLWBvCCh0n/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

यह वीडियो पाकिस्तान के थारपारकर जिले का है, जहां बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. वीडियो में दिखाया गया कि इस बार होली रमजान के बीचों-बीच मनाई जा रही है, लेकिन कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई. इंफ्लूएंसर बिलाल हसन ने इस वीडियो में पाकिस्तान में होली का सेलिब्रेशन दिखाते हुए कहा कि अगर आपको पाकिस्तान में होली देखनी है, तो थारपारकर जिले में आ जाइए.

होली के अगले दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसने भारत और पाकिस्तान दोनों के यूजर्स का ध्यान खींच लिया. इस वीडियो में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय को सुकून से होली मनाते देखा जा सकता है, जिसे देखकर कई लोगों ने सराहना की.

यूजर्स ने क्या कहा?

कुछ लोगों ने लिखा कि पाकिस्तान में ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है, जहां माइनॉरिटी बिना किसी डर के अपना त्योहार मना सकें. वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह नजारा पूरे पाकिस्तान का नहीं बल्कि केवल सिंध प्रांत का है. एक कमेंट में कहा गया कि कराची और बड़े शहरों में तो लोगों को होली तक नहीं खेलने दी जाती.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button