हादसा: ट्रक की टक्कर से 11 हजार किलोवाट का विशाल टावर सड़क पर ​गिरा, मचा हड़कंप

बिलासपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी थाने के समीप सेंदरी के पास बीती रात बिजली का 11 हजार किलोवाट का विशाल टावर सड़क पर एक दुर्घटना में अजीब तरीके से गिर गया।

दो ट्रकों में आपस में टक्कर के बाद एक ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के टावर में जा भिड़ा। दुर्घटना में घायल एक ट्रक के ड्राइवर को पुलिस ने रेस्क्यू कर सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बिजली कनेक्शन को अवरुद्ध कर टावर को हटाने का काम जारी है। मार्ग की गाड़ियों को दूसरे रास्तों में डायवर्ट किया जा रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button