रिल्स बना रही पत्नी को देखकर पति ने छीन लिया मोबाइल, फिर जो हुआ.. इलाके में मची खलबली

सोशल मीडिया के इस दौर में क्राइम का भी ग्राफ बढ़ता जा रहा है। खासकर युवाओं में रिल्स बनाने की होड़ मची हुई है। जिसके चलते कई तो दुखद घटनाएं भी हो जाती है। ताजा दुर्ग जिले के भिलाई से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत दी और मोबाइल छीन लिया। इस बात से महिला इतना नाराज हुई कि उसने खुदकुशी कर ली।

बताया गया कि महिला ने अपने बच्ची को कमरे में बंद किया और फिर फांसी के फंदे में झूल गई। सुपेला थाना क्षेत्र का यह मामला है। जानकारी के अनुसार, महिला ने यह कदम पति की ओर से मोबाइल छीन लेने के कारण उठाया। वहीं मोहल्ले वालों ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच मोबाइल को लेकर कई बार विवाद होता रहता था। वहीं आज खबर मिली कि महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि मृतिका रचना और भूपेंद्र साहू की शादी 6 साल पहले हुई थी। दोनों की एक बेटी है। घर में केवल मां, भाभी और उनके बच्चे है। पति ने बताया कि रचना अक्सर रिल्स बनाती थी। जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। ​मामले में पुलिस केस दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button