Advertisement Here

वोटिंग से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, आईईडी की चपेट में आया नक्सली, मौत

सुकमा। पहले चरण की वोटिंग को प्रभावित नक्सलियों की एक कायराना करतूत सामने आया है। वहीं इस कोशिश में एक नक्सली की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल जवानों को नुकसान पहुंचने और वोटिंग को प्रभावित करने के ​इरादे से नक्सली आईईडी लगा रहे थे। इस दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से एक नक्सली की मौत हो गई।

बता दें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में प्रथम चरण की वोटिंग दो दिन बाद 7 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं नक्सली लगातार चुनाव बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं। इस बीच हर दिन कोई न कोई नक्सली वारदात हो रही है। ताजा मामला सुकमा के मुकरम और मर्कागुड़ा के बीच का हैै। बताया गया कि नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट किया जा रहा था इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से नक्सली की मौत हो गई. हालांकि इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button