CG Election 2025: दुर्ग नगर निगम में भाजपा के मेयर प्रत्याशी करोड़पति, तो कांग्रेस लखपति

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र से भाजपा के महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार के पास कुल 5 करोड़ 27 लाख 38 हजार 124 रुपए की चल अचल संपत्ति है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू के पास कुल 71 लाख 17 हजार 690 रुपए की संपत्ति है। दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ कोई अपराधिक प्रकरण नहीं है।

नकद रकम- 1 लाख रुपए

बैंक खाता में – 3 लाख रुपए

सोना- 10 तोला (820000 रुपए)

कृषि भूमि – नहीं है

गैरकृषि भूमि-शांति नगर कोहका में

1500 वर्गफीट का प्लाट (36 लाख रुपए)

ग्राम रायपुरा में (संयुक्त स्वामित्व की )

कीमत 2 करोड़ रुपए

अपराधिक प्रकरण- नहीं

सतीश कुमार बाघमार (पति)

नगद राशि -डेढ लाख रुपए

तीन बैंक खातों में- 4068424 रुपए

एक मारूति डिजायर- कीमत 3 लाख रुपए

एक मारूति वैगन आर- ₹4 लाख

गृह ऋण का- ₹7 लाख बकाया

वाहन ऋण का-₹3 लाख बकाया

कृषि भूमि: ग्राम खैरखूंट तिल्दा

रकबा-1.815 हेक्टेयर(90 लाख रुपए)

ग्राम कूची बलौदाबाजार (संयुक्त स्वामित्व)

रकबा-2.329 हेक्टेयर (60 लाख)

गैर कृषि भूमि : स्टील कालोनी में 2400 वर्गफीट जिसमें 2200 वर्गफीट में मकान (कीमत 80 लाख रुपए)

नगद-12 हजार रुपए

बैंक में जमा-20912 रुपए

डाकघर में जमा-40000 रुपए

लाइफ इंश्योरेंस- ₹144400

एक स्कूटी-कीमत 20 हजार रुपए

सोना-200 ग्राम- कीमती-750000 रुपए

चांदी-500 ग्राम-कीमती-40000 रुपए

कृषि भूमि- नहीं है

गैर कृषि भूमि- पुरई में 4850 वर्गफीट प्लाट

(कीमती-12,12500 रुपए)

कोई अपराधिक प्रकरण- नहीं

कोई बैंक आदि का कर्ज-नहीं

पोषण साहू (पति) के नाम पर संपत्ति

नगद- 17 हजार 500 रुपए

तीन बैंक खातों में जमा -400028 रुपए

लाइफ इंश्योरेंस- 5 लाख रुपए

एक मारूति ब्रिजा- 7 लाख रुपए

गैलेक्सी हाईट में फ्लैट 1130 वर्गफीट

(कीमती 27727 रुपए)

साहिल कुमार (पुत्र)

नगद- पांच हजार रुपए

वंदना साहू (पुत्री)

नकद- निरंक

स्कूटी-कीमती 25000 रुपए

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button