Advertisement Here

महतारी वंदन योजना पर बड़ा अपडेट.. आवेदनों की जांच शुरू, कटेंगे नाम और होगी कार्रवाई, मंत्री ने दिए हैं सख्त आदेश

महतारी वंदन योजना के तहत फर्जी ढंग से आवेदन, दस्तावेज और शपथ पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ लेने वालों का अब खैर नहीं है। लगातार इस तरह से कूटरचना कर योजना का लाभ लेने की शिकायत शासन को मिल रही है। दरअसल संबंधित पोर्टल में शिकायत के ऑप्शन को चालू कर दिया गया है। इसके बाद ही लगातार फर्जी हितग्राही होने की शिकायत आमजन से ही आ रही है। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस योजना के तहत फर्जी ढंग से लाभ रही महिलाओं की जांच पड़ताल करने संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिया है।

इसके तहत शिकायत के आधार पर योजना का लाभ ले रहे महिलाओं की पात्रता का फिर जांच की जाएगी। जांच में फर्जी ढंग से योजना का लाभ लेने का खुलासा होता है, तो ऐसी महिलाओं से राशि वसूलने के साथ दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है। या फिर उसका निराकरण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो परिवार का सदस्य शासकीय सेवा में पदस्थ होने, पेंशन पाने के बाद भी इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ ले रही हैं। जांच में यदि फर्जी पाया जाता है, तो लाभार्थी को योजना का लाभ बंद हो जाएगा।

शादीशुदा महिलाएं हैं पात्र

सत्ता में आते ही भाजपा सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत सभी शादीशुदा महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देना प्रारंभ किया गया है। प्रदेश में लगभग 70 लाख 14 हजार महिलाओं को हर महीने इस योजना के तहत एक हजार रुपए दिया जा रहा है। अब तक करोड़ों रुपए जारी हो चुकी है।

शिकायत पर जांच

जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी गुरप्रीत कौर ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत पोर्टल में शिकायत लेने वाले ऑप्शन को खोल दिया गया। इस वजह से शिकायतें आ रही हैं, उसके आधार पर जांच की जाएगी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उसका निराकरण किया जाएगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button