Advertisement Here

चुनावी खर्च के मामले में ईश्वर साहू ने साय-बघेल को पीछे छोड़ा, रिपोर्ट देख लगेगा झटका

छत्तीसगढ़ के साजा से विधायक ईश्वर साहू (Ishwar Sahu) ने विधानसभा चुनाव के दौरान खर्च में दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है. उनकी सालाना कमाई महज 25 हजार रुपए है. लेकिन उन्होंने चुनाव में 35 लाख 87 हजार 635 रुपए खर्च किए हैं, जो CM विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से कहीं ज्यादा है.

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, ईश्वर साहू ने चुनाव में 21 लाख 71 हजार 729 रुपए खुद और एजेंट के माध्यम से खर्च किया है. उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी फंड से 11 लाख 45 हजार 923 रुपए मिला था. वहीं ईश्वर साहू ने 2 लाख 78 हजार 406 रुपए अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं से मिलने की बात कही है. ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित थे, जिन्हें बीजेपी ने साजा से प्रत्याशी बनाया था. चुनाव में उन्होंने दिग्गज नेता और मंत्री रविंद्र चौबे को हरा दिया था, जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में रहे थे.

चुनाव में सबसे ज्यादा किसने खर्च किया?
विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा पैसा डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया ने खर्च किया है. ADR के आंकड़ों के अनुसार, अनिला भेड़िया ने 38 लाख 59 हजार 871 रुपए खर्च किए हैं. इनके बाद बेमेतरा विधायक दिपेश साहू, मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक अंबिका मरकाम, संपत अग्रवाल, रोहित साहू, संगीता सिन्हा, रेणुका सिंह और प्रबोध मिंज का नाम शामिल है.

इन नेताओं ने पार्टी फंड से लड़ा चुनाव
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कुछ नेता ऐसे भी हैं, जिन्होंने पार्टी फंड से पूरा चुनाव लड़ा है, अपना एक भी रुपए खर्च किए बगैर वो चुनाव जीत गए. इनमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कांग्रेस के दिग्गज नेता कवासी लखमा, विधायक शेषराज हरबंश, विधायक प्रणव कुमार और विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हैं.

सीएम और पूर्व सीएम ने कितना खर्च किया?
कुनकुरी से चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बात करें तो उन्होंने चुनाव में 29 लाख 87 हजार 837 रुपए खर्च किए.नइसके अलावा भूपेश बघेल ने 30 लाख 91 हजार 671 रुपए और शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने 18 लाख 66 हजार 462 खर्च किए हैं.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button