Advertisement Here

Nari Shakti: हर बार सफलता मिले जरूरी नहीं, विफलताओं से सीखलें

मैंने बहुत कम उम्र में सीख लिया कि आप दूसरे की मदद करें, जिससे लोगों के जीवन में बेहतर बदलाव आए। मैं डिफेंस बैकग्राउंड से हूं। इस वजह से हमेशा अनुशासन में रही। लोगों में कानून संबंधी जागरूकता आए इसलिए विधि क्षेत्र में आने का ठाना। लॉ लोगों को न्याय दिलाने, समाज में बदलाव लाने और साथ ही लोगों को बेहतर सुझाव देने के लिए एक बेहतर क्षेत्र है। मेरे दो दशक के अनुभव में मैंने कई लोगों की मदद की, जिन्हें किसी भी तरह के कानूनी सुझावों की जरूरत थी।

रिस्क से घबराना नहीं चाहिए

मैं युवाओं को कहना चाहती हूं कि हमेशा अपने अंदर की ताकत को पहचानें। अपने कौशल को बढ़ाने पर ध्यान दें और कभी भी रिस्क लेने से डरें नहीं। हो सकता है कि आपको हर बार सफलता न मिले लेकिन विफलताएं भी आपको बहुत सिखाती हैं।

बिजनेस को आगे बढ़ाती नेटवर्किंग

महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है स्टीरियोटाइप्ड होना। जब मैं उद्यमिता के क्षेत्र में उतरी तो मैंने महसूस किया है कि इस क्षेत्र में महिलाओं की संख्या कम है। बिजनेस और घर के काम कहीं न कहीं आपकी सिचुएशन को टफ बनाते हैं, पर मैंने कभी हार नहीं मानी और लगातार अपनी नेटवर्किंग पर काम किया। बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए नेटवर्किंग की अहम भूमिका होती है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button