Advertisement Here

4 जनवरी से कई जिलों में हो सकती है बारिश! मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच एक और सिस्टम के एक्टिव होने वाला है। जिसके असर से प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है। इधर राजधानी में अगले तीन दिनों में रात का पारा 3 डिग्री बढ़कर 18 डिग्री तक पहुंच सकता है।

फिलहाल अभी ठंड से राहत है, लेकिन कोहरा की वजह से आने—जाने वालों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। वहीं कल से दिन—रात का पारा बढ़ सकता है। ​इस बीच 4 जनवरी से प्रदेश के उत्तरी भाग में हल्की वर्षा होने का दौर शुरू हो सकता है।

अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

दक्षिण पूर्व से आने वाली हवा की प्रबलता बढ़ने की संभावना है। इसके कारण बुधवार से अगले तीन दिनों में दो से तीन डिग्री तक न्यूनतम तापमान में वृ​द्धि हो सकती है। अधिकतम तापमान में भी अगले तीन दिनों में हल्की वृद्धि हो सकती है। प्रदेश में बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

बना हुआ है यह सिस्टम
वर्तमान में अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। दो दिन में उसके बहरे कम दबाव के क्षे में परिवतर्तित होने की संभावना है। उसके प्रभाव से छह जनवरी से प्रदेश में कहीं—कहीं वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button