Advertisement Here

छत्तीसगढ़ में IT का छापा, जमीन कारोबार और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों में दी दबिश

छत्तीसगढ़ के जमीन कारोबार और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। टीम यहां रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में रियल इस्टेट कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई कर रही है। खबरों की माने तो पिछली सरकार में सत्ता के क़रीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के निवेश संबंधी कड़ी जुड़ने के बाद आयकर की टीम ने यह कार्रवाई की है।

आईटी विभाग की छापामार कार्रवाई में 17 अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है। जिसमें केंद्रीय टीम और भोपाल जोनल यूनिट की टीम शामिल है। क़रीबन छह घंटे से रेड कार्रवाई अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पुराने हिसाब और लेन-देन की जानकारी को बरामद किए है। इधर राजनादगांव से खबर है कि जमीन दलाल के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के अफसर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button