केजरीवाल बोले- मैं तो भगत सिंह का चेला हूं.. सारी जिंदगी मुझे जेल में रखें तो कोई गिला-शिकवा नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह पूरे देश में इन लोगों ने तानाशाही और गुंडागर्दी का माहौल बना दिया है, ऐसे समय में देश को बचाना जरूरी है.
केजरीवाल ने कहा कि जैसे रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विपक्ष को जेल में डाल दिया या मरवा दिया और फिर चुनाव कराए. इससे उन्हें 87 फीसदी वोट मिल गए. बांग्लादेश में शेख हसीना ने विपक्ष को जेल में डाल दिया, फिर चुनाव कराए और जीत गईं. पाकिस्तान में इमरान खान को जेल में डाल दिया। उस की पार्टी छीन ली, सिंबल छीन लिया और फिर वहां चुनाव कराए. यहां इन्होंने चुनाव डिक्लेयर होने के बाद मुझे जेल में डाल दिया. हमारी पार्टी के तीन बड़े नेताओं को जेल में डाला हुआ है और कहते हैं कि आ जाओ चुनाव लड़ते हैं।
CM केजरीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में इन्होंने NCP के दो टुकड़े कर दिए. पार्टी छीन ली, सिंबल छीन लिया. शिवसेना के दो टुकडे़ कर दिए, पार्टी और सिंबल छीन लिया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अगर मोदीजी दोबारा आ गए तो इस देश के सारे विपक्षी नेताओं को जेल में डाल देंगे.
आप और आपके कई नेता जेल में हैं, आम आदमी पार्टी भी इस शराब घोटाले में उन को आरोपी बनाया गया है, तो आप कैसे कह सकते हैं कि आप पर दबाव नहीं है? इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के लिए बनी थी. उन्होंने कहा कि जिस मनीष सिसोदिया ने अच्छे स्कूल बनाए, उन्हें डेढ़ साल से जेल में डाल रखा है. जिस सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लिनिक बनाए, उन्हें जेल में बंद कर दिया.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया. अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को जेल में इसलिए डाला गया, क्योंकि जो काम हम कर रहे हैं, वो मोदीजी नहीं कर सकते. आज मोदीजी की तानाशाही के खिलाफ सबसे ज्यादा बुलंद आवाज आम आदमी पार्टी की है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं भगत सिंह का चेला हूं, भगत सिंह देश को आजाद कराने के लिए जेल गए थे. हम लोग देश बचाने के लिए जेल जा रहे हैं. देश के लिए अगर सारी जिंदगी भी मुझे जेल में रखें, तो मुझे कोई गिला-शिकवा नहीं है. मेरे शरीर का एक-एक कतरा मेरे देश के लिए है.