Advertisement Here

khelo india: छत्तीसगढ़ की 35 बेटियां ताइक्वांडो महिला लीग में लेंगी हिस्सा, पहुंचीं गुजरात

khelo india: अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो महिला लीग में छत्तीसगढ़ की 35 बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। गुजरात के वड़ोदरा में आयोजित इस स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश की सभी खिलाड़ी आयोजन स्थल पहुंच चुकी हैं। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन टीम में किया गया है।

छत्तीसगढ़ की चयनित टीम

पूर्वी कंवर, जिया साव, रोशनी राजपूत, शगुन जांगड़े, भारती चैहान, अदिति रॉय जूनियर वर्ग: वर्षा चैहान, दक्षा चौधरी, साधना यादव, सारिका द्विवेदी, प्राची राठौर, थामेश्वरी ठाकुर, ग्लोरी, रोशनी देवांगन, खुशी चैधरी, प्रशंसा पिठलिया, अंजलि कुजूर, मेरी जिलॉक्स्को, मानसी यादव, भावना मारकाड़े।

सीनियर वर्ग
मानसी यादव, ऋतु साव, सानिया साव, रीना साहू, गंगा यादव , खुशी सैनी, गीतांजलि साहू, अपूर्वा बाजपेयी, आकांक्षी गोरन, शिखा वर्मा, निधि तिर्की, रमा चतुर्वेदी, उन्नती मित्तल। कोच व मैनेजर: योगेश श्रीवास, आयुष राजपूत।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button