Advertisement Here

Khelo India: छत्तीसगढ़ की बेटियों का कमाल, पूर्वी कंवर और सगुन जांगड़े ने जीते मेडल, बढ़ाया प्रदेश का मान

अस्मिता ताइक्वांडो वूमेंस लीग में छत्तीसगढ़ की दो बालिका खिलाड़ी पूर्वी कंवर और सगुन जांगड़े कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। वड़ोदरा (गुजरात) में आयोजित की गई प्रतियोगिता में पूर्वी कवर कैडेट वर्ग में 55 किग्रा वजन समूह में कांस्य पदक जीता है। वहीं, सगुन जांगड़े भी कैडेट वर्ग 58 किग्रा वजन ग्रुप में कांस्य पदक अपने नाम किया।

ज़ोनल स्तर पर आयोजित की गई इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ , मेज़बान गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चण्डीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, जम्मू काशमीर, लद्दाख, साईं और मध्य प्रदेशए के क़रीब 600 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया। कांस्य पदक जीतने के साथ पूर्वी और सगुन अब कर्नाटका के शिवमोगा शहर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगीता में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली। पदक जीतने पर दोनों खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव और सचिव अनिल त्रिवेदी ने बधाई दी है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button