Advertisement Here

krishna janmashtami: सीपीएस किड्स अकादमी में मनाई गई जन्माष्टमी

krishna janmashtami: सीपीएस किड्स अकादमी में हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान बच्चे और टीचर्स श्रीकृष्ण राधा, उनके सखा और गोपियों को वेशभूषा में नजर आए। जन्माष्टमी महोत्सव के खास पर्व पर एकेडमी में मटकी फोड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एकेडमी में इस तरह के आयोजन का मकसद ये होता है की हम अपने देश की संस्कृति के बारे मे बच्चों को सही जानकारी दे सके।

आयोजन में सीपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल मैडम के द्वारा इस ब्रांच को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन दिया जाता हैं। सकूल की एचएम, ओशिन खान मैडम सीपीएस ग्रुप के गुढियारी ब्रांच में बच्चों को पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और उनको सदेव एक्टिव रखने के लिए साथ ही साथ उनके मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ – साथ इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवाते हैं। स्कूल की खास बात ये हैं की यह पर बच्चो के क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button