Advertisement Here

बड़ी राहत: कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज शुरू… अब दुर्ग से रायपुर आना-जाना हुआ आसान

लबे इंतजार के बाद कुहारी लाई ओवर पर गाड़ियां दौड़ने लगी है। एसडीएम आरएस राजपूत, ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर, निर्माण कंपनी के इंजीनियर कमल राजपूत समेत अन्य की उपस्थिति में दुर्ग से रायपुर की तरफ ब्रिज को खोल दिया गया।

कुहारी लाई ओवर को बुधवार शाम 7.15 बजे आम जनता के लिए खोल दिया गया। इसका निर्माण वर्ष 2019 में शुरू किया गया। इसे पूर्ण करने में कंपनी को पांच साल लगे। ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि एनएच-53 भिलाई शहर के बीचोबीच गुजरती है। दुर्ग से रायपुर रोज 20 हजार छोटे और 10 हजार हैवी वाहन गुजरते है। कुहारी में सर्विसलेन संकरा होने के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती थी। लाई ओवर बनने से अब रायपुर व कोलकाता मार्ग की सभी वाहन लाई ओवर से गुजरगें। नीचे चलने वालों को भी आसानी होगी। लाई ओवर शुरु होने के साथ ही कुहारी चौक पर ट्रैफिक दबाव कम हो गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button