Advertisement Here

छत्तीसगढ़ के इस जिले में धसक रही जमीन, लगातार पड़ रही दरारों से ग्रामीणों में दहशत

कोरबा। Sinking Ground : एसईसीएल की रानी अटारी खदान से प्रभावित इलाकों में जमीन धंसने की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती है। दो दिन पहले ग्राम बीजाडांड में फिर जमीन धंसान हुआ है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। प्रभावित गांव के लोगों ने धंसान को रोकने और संबंधित क्षेत्र में फेंसिंग तार लगाने की मांग की है। ताकि किसी नुकसान से बचा जा सके। ग्राम बीजाडांड ग्राम पंचायत पुटीपखना का हिस्सा है।

गांव में रहने वाले चन्द्र प्रताप पोर्ते ने बताया कि दो दिन बीजाडांट में धंसान हुआ है। इसके पहले भी इस क्षेत्र में दरार पड़ा था। दरार मेनरोड के दोनों ओर स्थित गांवों में पड़ रही है। इससे गांव के लोग परेशान हैं। अभी जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उसके करीब बीजाडांड बस्ती है। इस क्षेत्र में गांव में मवेशी का आना जाना है। किसानाें के खेत हैं।

रानी अटारी भूमि खदान के एक हिस्से से कोयला खनन कर कंपनी बाहर निकल रही है। कार्य के दौरान खंभा को तोड़ रही है। यह खंभा भी कोयले का है। कोयले की खंभा को तोड़ने से भीतर की जमीन खोखली हो रही है। उपर से दबाव बढ़ रहा है। इससे जमीन धंस रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button