Advertisement Here

गुल्लक से सीखा बचत करना, बनीं फाइनेंस इन्फ्लुएंसर

बारहवीं के बाद पापा ने बोला कि सीए की साइन की बहुत वैल्यू होती है। उनकी बात सुनकर मैंने सीए फाउंडशेन के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया। काफी उतार-चढ़ाव के बाद मैं फर्स्ट अटेम्प्ट में ही सीए बन गई। इसके बाद मैंने कंटेंट क्रिएटर का रास्ता चुना और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फाइनेंस के लिए अवेयर कर रही हूं।

यह बताया रांची निवासी फाइनेंस इन्फ्लुएंसर सीए साक्षी जैन ने। वे एक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर आईं थीं। पत्रिका से खास बातचीत में बताया, मैंने बचत का पाठ गुल्लक से सीखा। सीए बनने से पहले तक मैंने सारे पैसे गुल्लक में ही जमा किए जिसे बाद में बैंक में डाला।

जब मैंने फर्स्ट अटेम्प्ट में सीए किया तब कंसंट्रेशन फॉलो किया और जब कंटेंट क्रिएट कर रही हूं तब भी इसका ध्यान रख रही हूं। कंसंट्रेशन आपको मंजिल तक पहुंचने का रास्ता दिखाता है। आपके जीवन में अच्छे दोस्त भी होने चाहिए। मेरे दोस्तों ने मेरा भरपूर सपोर्ट किया। आज भले मेरे लाखों फॉलोअर्स हैं लेकिन मुझे सुकून परिवार और दोस्तों के बीच मिलता है।

इन्वेस्ट टिप्स: 500 रुपए से करें शुरुआत

साक्षी ने 20-22 साल के युवाओं को इन्वेस्ट टिप्स देते हुए कहा कि वे हर महीने 500 रुपए म्यूचअल फंड में इन्वेस्ट करना शुरू करें, इसके बाद हर महीने 50-50 रुपए बढ़ाते चलें। इसके अलावा कई सरकारी स्कीम है जहां वे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button