Advertisement Here

75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले नहीं दे सकेंगे वार्षिक परीक्षा, गाइडलाइन जारी

पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की ओर से वार्षिक परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके तहत 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्र मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। परीक्षा संभवत: मार्च महीने से शुरू होगी। इसके लिए 5 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है। ऐसे में कालेज बंक करने वाले छात्र-छात्राओं की दिक्कतें बढ़ गई है।

कालेज की वार्षिक और मुख्य परीक्षा ऑफलाइन होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट आदेश जारी किया है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कालेज में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी सालभर में 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति है, वे ही परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे हैं।

पीजी कालेज से मिली जानकारी के अनुसार बीए-1 समेत अन्य संकायों में अध्ययनत रेग्यूलर और प्रायवेट छात्र 5 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया गया है कि आवेदन करते समय छात्र-छात्राओं को स्वयं के ईमेल आईडी से लागिन कर आवश्यक जानकारी यूनिवर्सिटी के पोर्टल में अपडेट करना होगा। इसी के आधार पर उन्हें मुख्य और वार्षिक परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

इधर वार्षिक परीक्षा के लिए निर्देश जारी होते ही च्वाइस सेंटरों में आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लग रही है। आवेदन करने पहुंचे कमलेश देवांगन, त्रिलोक सिन्हा, पीयूष अग्रवाल ने बताया कि मुख्य परीक्षा नजदीक होने के चलते कालेज में कोर्स को जल्द से जल्द पूरा कराया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त क्लास भी ली जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र नोट्स बनाने में जुटे हुए हैं।

बताया गया है कि 5 जनवरी के बाद 100 रूपए विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं 6 जनवरी से 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दृष्टिहीन परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट मिलेगी, लेकिन पहले ऐसे परीक्षार्थी पूरी फीस जमा करनी होगी। कालेज में हार्डकापी जमा करते समय शेष शुल्क उन्हें लौटा दिया जाएगा। पर्यावरण का विषय अनिवार्य है।

पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की ओर से वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन करने पर विलंब शुल्क लगेगा।

श्रीदेवी चौबे, प्राचार्य पीजी कालेज

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button