Advertisement Here

CG News: छत्तीसगढ़ की बोली-भाषा में सुनें प्रोग्राम, 9 नए FM रेडियो को PM मोदी सरकार ने दी मंजूरी

CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें छत्तीसगढ़ ( CG News ) के जगदलपुर में 3, अंबिकापुर में 3 और कोरबा में 3 नए निजी एफएम रेडियो चैनल खुलेंगे।

CG News: सकल राजस्व का 4 प्रतिशत लेने के प्रस्ताव

CG News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) को छोड़कर एफएम चैनल के वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) के रूप में सकल राजस्व का 4 प्रतिशत लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। ये 234 नए शहरों व कस्बों के लिए लागू होगा। 234 नए शहरों व कस्बों में निजी एफएम रेडियो की शुरुआत से उन शहरों व कस्बों में एफएम रेडियो की अधूरी मांग पूरी होगी, जो अभी भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं और मातृभाषा में नए व स्थानीय कंटेंट पेश करेंगे।

नए एफएम रेडियो चैनल शुरू होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा वोकल फॉर लोकल पहल को बढ़ावा मिलेगा। अनुमोदित किए गए ऐसे कई शहर और कस्बे आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो की स्थापना से इन क्षेत्रों में सरकारी पहुंच और सुदृढ़ होगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button