Advertisement Here

Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में फर्जी वोटर लिस्ट का बड़ा खुलासा, लोगों ने कहा- जो गांव में उनका कैसे जुड़ गया नाम

सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने फिर से शिकायत की कि कई गांव में फर्जी तरीके से लोगाें के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं। रवि राजपूत, मनिराम साहू ने बताया कि लोहारा थानाक्षेत्र के ग्राम भिंभौरी, बचेड़ी लोहारा सहित आसपास के ग्रामीण व वनांचल क्षेत्र में फर्जी तरीके से बाहर से आए लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं।

जो गांव में नहीं उनके नाम भी वोटर लिस्ट में

इनके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। गांव के लोगों ने उन्हें देखा भी नहीं है। जब वो लोग उस गांव में रहते नहीं हैं तो उनका नाम वोटर लिस्ट में कैसे जुड़ गया, जबकि कोई प्रमाण उनके संबंधित गांव में रहने के नहीं है। ऐसे में मामला संदिग्ध है ये कौन लोग हैं, कहां से आए हैं कौन इनको लाया है इसकी जांच होना बहुत जरूरी है।

दूसरी बार फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीण
मामले में भाजपा व ग्रामीणों ने एक आवेदन 15 दिन पहले लोहारा थाने में किया था, लेकिन किसी प्रकार की जांच ना होने से एक फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी को ज्ञापन देकर उनकी जांच पड़ताल करने की मांग की गई है। जिस पर एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। राजस्व विभाग के साथ पुलिस विभाग भी इनका वेरिफि केशन का काम करेगी। हर पहलु की जांच की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई नियमानुसार होगी।

लंबित मामला
तीन माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में बाहरी मतदाताओं को फर्जी तरीके से कवर्धा विधानसभा में जोड़ने का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया था। कई गांवों में बकायदा लिस्ट भी जारी किया गया था, जिसमें गांव वालों के अलावा बीएलओ के साइन वाले लेटर भी दिखाया गया था, कि ये लोग कौन हैं, गांव के लोग नहीं जानते हैं। उस समय तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन सरकार बदलने के बाद भी कुछ न होना परेशानी बढ़ाने वाली बात है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button