Advertisement Here

Lok Sabha Election 2024: चुनावी ड्यूटी में जा रहे CRPF जवानों की बस पलटी, ड्राइवर समेत 11 घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में चुनाव ड्यूटी में जा रहे सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पलट गई है। हादसे में 11 जवानों को चोट आई है। ड्राइव की भी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा भेजा गया है। घायल सभी जवान 188 बटालियन के हैं।

बस्तर में होगा पहले चरण का चुनाव

बस्तर में पहले चरण का चुनाव होना है। जिसके चलते जवानों की रवानगी जारी है। आज जगदलपुर से कोंडागांव के लिए रवाना हुए सीआरपीएफ जवानों का बस पलट गया। जानकारी के अनुसार सभी जवान पुस्पाल कैम्प से रवाना हुए थे।

अंधा मोड पर पलट गई बस

कोंडागांव पहुंचने से पहले रतेंगा अंधा मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल 11 में से 7 जवानों को डिमरापाल मेडिलकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button