Advertisement Here

लोकसभा का चुनावी जंग: इस दिन अमित शाह, खरगे व राहुल की होगी सभा, जारी हुआ शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में दूसरे और तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होनी है। इसके लिए दोनों प्रमुख पा​र्टी बीजेपी और कांग्रेस धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। हालांकि दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। वहीं तीसरे चरण के लिए नेताओं में जोर आजमाइश चल रही है। तीसरे चरण के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्टार प्रचारकों का जामवाड़ा लगने वाला है। नेताओं के आने का समय भी तय हो गया है। लिस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित, मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं। बताते हैं कब कौन नेता छत्तीसगढ़ की जनसभा को करेंगे संबोधित….

बेमेतरा में जनसभा करेंगे अमित शाह

अमित शाह 26 अप्रैल को प्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे दुर्ग लोकसभा सीट के बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक शाह की सभा बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित होगी। बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश में 23 और 24 अप्रैल को सभा को संबोधित कर चुके हैं।

जांजगीर आ सकते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। खड़गे 28 अप्रैल को जांजगीर चांपा में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। कांग्रेस पक्ष में माहौल बनाते हुए वे कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया के लिए प्रचार करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 को प्रदेश दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित किए।

इस दिन छत्तीसगढ़ आ सकते हैं राहुल

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। वे बिलासपुर में विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले राहुल 13 अप्रैल को बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित किया था। बता दें कि 21 अप्रैल को प्रियंका वाड्रा राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव व बालोद में जनसभा की थी। उसी दिन प्रियंका को टक्कर देते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राजनांदगांव, बेमेतरा और कोरबा में सभा को संबोधित किया था। प्रदेश में दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान बाकी है। जहां कल यानी 26 अप्रैल व 7 मई को वोटिंग होना है। दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में मतदान होगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button