Lok Sabha Election Result: क्या इस बार अपने दम पर सरकार बना लेगी BJP? देखिए कितना हो रहा नुकसान
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को के लिए मतदान के बाद आज मतगणना का कार्य जारी है. अब तक के रूझान एग्जिट पोल के दावों से अलग देखने को मिल रहे हैं. एग्जिट पोल में जहां एनडीए की बड़ी जीत की बात कही गयी थी वहीं अब तक के रूझान में एनडीए मुश्किल से बहुमत तक पहुंचता हुआ दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 370 सीट जीतने के दावे किए गए थे हालांकि पार्टी को 240 के आसपास सीटें मिलती हुई दिख रही है.
दिन के 12 बजकर 20 मिनट तक का क्या है रुझान?
देश भर में अंतिम परिणाम शाम के बाद आएंगे लेकिन 4 घंटे से अधिक के मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 60 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में कांग्रेस को 42 सीटों का लाभ होता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में 28 सीटों का लाभ होता दिख रहा है. डीएमके को 3 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड को 2 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. माकपा को 3 सीटों का लाभ होता दिख रहा है.
बीजेपी बहुमत से दूर?
4 घंटे से अधिक के मतगणना के बाद रूझान से बहुत कुछ तय होता दिखता है. भारतीय जनता पार्टी के लिए इस चुनाव में अपने दम पर सरकार बना पाना मुश्किल दिख रहा है. पिछले 3 घंटे में कभी भी बीजेपी की बढ़त 272 के आंकड़ों से ऊपर नहीं पहुंची है. हालांकि गठबंधन सहयोगियों की मदद से बीजेपी सरकार बनाने के हालत में दिख रही है.
विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा वैकल्पिक सरकार बनाना?
भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने के हालत में नहीं है. हालांकि विपक्षी दलों की गठबंधन भी सत्ता के करीब नहीं है. इंडिया गठबंधन अभी भी बहुमत से लगभग 35 से 40 सीट पीछे दिख रही है. साथ ही अगर आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी के सहयोगी दल टीडीपी और जदयू को अच्छी सफलता मिल रही है. इन दोनों दलों पर इंडिया गठबंधन की नजर है. नीतीश कुमार के रिश्ते हाल के दिनों में कांग्रेस के साथ बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री पद को लेकर भी विपक्षी दलों में टकराव हो सकता है.