Lok Sabha election Result: छत्तीसगढ़ में NOTA ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस सीट में आए चौंकाने वाले आंकड़े
छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में मतों की गिनती जारी है। नेताओं के हार जीत के आंकड़ों के साथ ही नोटा के परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अब तक हुए गिनती में बस्तर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा नोटा को वोट मिले हैं। बस्तर की 18070 जनता ने नोटा दबाया हैै। हालांकि अभी गिनती जारी है। वहीं यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। बता दें कि बस्तर सीट में महेश कश्यप और कवासी लखमा के बीच फाइट है। अब आए परिणाम में बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप 19581 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा से आगे चल रहे हैं। इसके बाद सरगुजा में 15810 और रायगढ़ में 10375 मत नोटा को मिले हैं।
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में बीजेपी 10 पर आगे
परिणामों पर नजर डाले तो बीजेपी छत्तीसगढ़ में एक तरफा जीतते हुए नजर आ रही है। 11 में से 10 सीटों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। सिर्फ एक सीट में कांग्रेस आगे है। कोरबा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं।