Mahatari Vandan Yojana: विष्णु सरकार आज ले सकती है बड़ा फैसला, कुछ देर में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को कैबिनेट की बैठक होगी। मंत्रालय में शाम 5 बजे से होने वाली इस बैठक में घोषणा पत्र की एक और गारंटी पर मुहर लग सकती है। बैठक में महतारी वंदन योजना के नियमों पर अंतिम मुहर लगने के संकेत है। इसके लिए अनुपूरक बजट में राशि का भी प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा बैठक में कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। इसमें 22 जनवरी को शासकीय अवकाश घोषित करने और श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़े कार्यक्रम करने पर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा धान खरीदी को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है। भाजपा ने सरकार बनाने से पहले धान की कीमत 3100 रुपए करने का वादा किया था।
धान खरीदी की अवधि 31 जनवरी को पूरी होगी। इससे पहले सरकार इस पर फैसला ले सकती है। इसके साथ ही न्याय योजना की चौथी किस्त के भुगतान पर भी बातचीत हो सकती है। हालांकि पिछली सरकार चौथी किस्त का भुगतान मार्च में करती थी।