Mahtari Vandan Yojana: बड़ी खुशखबरी! फिर से भरा जाएगा महतारी वंदन योजना का फॉर्म, देखें अपडेट
Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि योजना में जिन महिलाओं का नाम अब तक नहीं जुड़ पाया है उन्हें फॉर्म भरने का दोबारा मौका मिलेगा। बस्तर जिले में इस वक्त 1 लाख 90 हजार महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है लेकिन ऐसी महिलाओं की संख्या में बहुतायत में है जिन्हें योजना का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिल पाया क्योंकि वे तकनीकी त्रुटि एवं अन्य कारणों से पिछली बार फार्म नहीं भर पाई थीं।
यह खबर उन महिलाओं के लिए बेहद खास है जो लंबे अरसे से फॉर्म भरने की प्रक्रिया दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रही थीं। सरकार अब तक योजना के तहत 9 किश्त में महिलाओं के खाते में 9 हजार रुपए डाल चुकी है। इस बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह कन्फर्म कर दिया है कि जल्द ही महतारी वंदन योजना के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे। हालांकि उन्होंने इसकी तारीख पर कुछ नहीं कहा है रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजे आने के बाद और निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
फर्जी तरीके से नाम जुड़वाने वालों पर एक्शन भी संभव
महतारी वंदन योजना में राज्य सरकार हर महीने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए डाल रही है। इस योजना के चलते सरकार पर वित्तीय बोझ काफी बढ़ा है। ऐसे में चर्चा है कि जिन्होंने फर्जी तरीके से योजना में नाम जुड़वाए हैं उनके नाम कट सकते हैं। विभागीय स्तर पर योजना के हितग्राहियों की सूची खंगाली जा रही है। उनके ब्योरे की पड़ताल की जा रही है।
Mahtari Vandan Yojana 2024: अब तक 5 हजार 878 करोड़ का भुगतान
महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। राज्य में अब तक हितग्राही महिलाओं को 9 मासिक किश्तों में 5 हजार 878 करोड़ रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है। 9वीं किश्त का भुगतान राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मु ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर में किया था।