Advertisement Here

Literature Festival 2024: इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में मनोज मुंतशिर के साथ कई सितारे

– इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल सीजन 10
– साहित्य, कला एवं संस्कृति के महाकुंभ का दसवां संस्करण

इंदौर। बीते 10 साल से इंदौर साहित्य समारोह ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साहित्य के दिग्गजों के इस कुंभ में इस बार राइटर और मोटीवेशनल स्पीकर मनोज मुंतशिर शिरकत कर रहे हैं, साथ ही अंतरराष्ट्रीय लोकगायक माजिद खान और समूह के मधुर गीतों की बयार समारोह में बहने वाली है। डेली कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू हो रहे इस समारोह में कई साहित्य के सितारों का आगमन हो रहा है। 15 नवंबर से 17 नवंबर तक चलने वाले इस समारोह में इंदौर वासियों को हर दिन कुछ नए अनुभव और जानकारी मिलेगी जो उनके जीवन के हर पहलू से जुड़ी होगी। नए अनुभव और जीवन का आनंद लेने के लिए आप भी तीन दिनों तक समारोह का हिस्सा बन सकते है।

साहित्य के यह सितारे आ रहे

मनोज मुंतशिर, डॉ बुद्धिनाथ मिश्र , डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, नीलिमा डालमिया, प्रियंका मालिक, नीलोत्पल मृणाल, संजीव पालीवाल, मनोज राजन त्रिपाठी, अमृत देशमुख, अशदीन डॉक्टर, नीता मेनेजस बाबूशा कोहली, चंदन राय, अमन अक्षर, मनु वैशाली, सुमन गुर्जर, पल्लवी त्रिवेदी, राजेश मिश्रा, मनीषा पी सोनी, प्रशांत चौबे, मेघा परमार, बृजेश राजपूत, प्रिया मालिक,डॉ इशीना बी सदाना, अंतरराष्ट्रीय लोक गायक माजिद खान और समूह।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button