Advertisement Here

रेल यात्री ध्यान दें.. 16 जुलाई तक कई ट्रेनों के पहिए थमे, फटाफट देखें प्रभावित होने वाली गाड़ियों के नाम

मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर ब्लॉक की वजह से एक बार फिर कई यात्री ट्रेनों के पहिए थम रहे हैं। वहीं दूसरी तरह जो ट्रेनें चल भी रही हैं, वह घंटों लेट होने की वजह से यात्रियों पर दोहरी मार पड़ रही है। रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ आने और जाने वाली ट्रेनों का एक जैसा हाल चल रहा है। क्योंकि अकलतरा और नैला के बीच 16 जुलाई तक ब्लॉक रहेगा। इसी रास्ते से सबसे अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती रही है।

बिलासपुर रेलवे के अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का कार्य शुरू हो गया है, जो अभी 16 जुलाई तक लगातार चलेगा। वहीं इसी रेल लाइन पर आगे चिराईपानी सेक्शन में गुरुवार को मालगाड़ी डीरेल हो जाने से ट्रेनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है। इसी वजह से मुय लाइन की ट्रेनें 4 से 5 घंटा देरी से चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

जिन यात्रियों ने दो से तीन महीना कंफर्म रिजर्वेशन टिकट ले रखे थे, उनकी ट्रेनें भी ब्लॉक से कैंसिल हो रही हैं। रेल अफसरों के अनुसार इस रेल लाइन पर ब्लॉक लेने की सूचना 4 जुलाई को ही जारी कर दी गई थी। इसलिए जनशताब्दी जैसी ट्रेन जहां 16 जुलाई तक कैंसिल की गई है। वहीं रायपुर-कोरबा ट्रेन के पहिए भी शनिवार से दोनों तरफ से रुक जाएंगे। ऐसे में गोंदिया से रायगढ़ और रायपुर से कोरबा के बीच इस दौरान बड़ी संया में यात्री परेशान होंगे। इस ब्लॉक से 8 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल होने से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ तक यात्री जैसे-तैसे दूसरी ट्रेनों में सफर करने मजबूर होंगे।

दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के रगौल-भरवां सुमेरपुर-यमुना साउथ बैंक लाइन के दोहरीकरण का नॉन-इंटरलाकिंग किया जाना है। ऐसे में इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिसमें दुर्ग से चलने वाली ट्रेन भी शामिल है। 16 जुलाई को ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी और 17 जुलाई को ट्रेन नंबर 18204 कानपुर से दुर्ग के लिए नहीं चलेगी।

रेलवे का यह बड़ा ब्लॉक, कई ट्रेनें बिलासपुर तक ही चलेंगी

रेलवे का यह बड़ा ब्लॉक है, इसलिए दो दर्जन से अधिक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। कोरबा से विशाखापट्टनम, यशवंतपुर, रायगढ़ से नई दिल्ली, इतवारी-टाटानगर के बीच चलने वाली कई ट्रेनें बिलासपुर से चलेंगी और यहीं समाप्त होंगी। रेल अफसरों के अनुसार अकलतरा और नैला लाइन तैयार होने पर यात्रियों को काफी सुविधा होगी। क्योंकि, तीसरी और चौथी लाइन को तेजी से तैयार किया जा रहा है। चिराईपानी सेक्शन के बीच मालगाड़ी डीरेल हो जाने के बाद तेजी से सुधार कार्य चला है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button