मेयर मीनल चौबे ने जारी की MIC सदस्यों की सूची, इन 14 नामों पर लगी मुहर, देखें

रायपुर नगर निगम ने मेयर इन काउंसिल में किसे शामिल किया जाएगा। यह सस्पेंस अब खत्म हो गया है। मेयर मीनल चौब ने सदस्यों की घोषणा की है..

रायपुर नगर निगम ने एमआई सदस्यों के नामों पर सस्पेंस खत्म हो गया है। महापौर मीनल चौबे ने आज 14 नामों की घोषणा की है। मेयर ने सभी विधायकों और सांसदों की सहमति लेने के बाद इन नामों को तय किया गया है। चलिए जानते हैं मेयर इन काउंसिल में किन किसे शामिल किया गया है..

घोषित एमआई सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:

दीपक जायसवाल- लोक कर्म विभाग

डॉ अनामिक सिंह – सामान्य प्रशासन

मनोज वर्मा- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा

मनोज अवतार बगल- राजस्व

संतोष साहू- जल कार्य विभाग

गायत्री चन्द्राकार- लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग

सुमन अशोक पांडे – विद्युत एवं अभियांत्रिकी

महेंद्र खोडियार- वित्त लेखा अंकीक्षण विभाग
खेम कुमार सेन – शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग

सरिता दुबे – महिला बाल विकास

संजना हियाल – अनुसूचित जाति एवं जनजाति

अमर गिदवानी – संस्कृति विभाग

नंद किशोर साहू – खेल कूद युवा कल्याण

भोला साहू – पर्यावरण उद्यानिक विभाग

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button