छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों के लिए पूरा हुआ महापौर का आरक्षण, रायपुर में सामान्य वर्ग की महिला लड़ेगी चुनाव

साइंस कॉलेज परिसर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज महापौर और अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है। लॉटरी में रायपुर नगर निगम महिला सामान्य के लिए आरक्षित हो गया है। इसके अलावा रायगढ़ और रिसाली अनुसूचित जाति, अंबिकापुर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए जनसंख्या के आधार पर इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। बाकी 11 नगर निगमों में 3 कोरबा, राजनांदगांव और धमतरी में अभी ओबीसी वर्ग का महापौर है।

बदली थी तारीख

इससे पहले नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 27 दिसम्बर 2024 की तिथि तय की थी। अपरिहार्य कारणों से 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था।

अब पंचायत की बारी

छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। महापौर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण प्र​क्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में पंचायत पदों के लिए 9 और 10 जनवरी को आरक्षण होगा। वहीं इसके बाद प्रदेश में चुनाव तारीखों की घोषणा हो सकती है।

देखें
1.रायपुर- सामान्य महिला

2.बीरगांव-सामान्य महिला

3.दुर्ग- ओबीसी महिला

4.भिलाई-OBC

5.भिलाई चरौदा-OBC

6.बिलासपुर-OBC

7.कोरबा-सामान्य महिला

8.धमतरी-समान्य

9.रायगढ़ – SC

10.अम्बिकापुर ST

11.रिसाली-SC महिला

12.चिरमिरी- सामान्य

13.जगदलपुर-सामान्य

  1. राजनांदगांव -सामान्य

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button