मौसम विभाग का चेतावनी, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, इन जिलों के अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। यहां बिलासपुर संभाग के गौरेला पेंड्रा में देर रात से मौसम ने करवट लिया। वहीं रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई। इलाके में कोहरा होने से विजिबिलटी भी काफी कम हो गई। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिला। वहीं सुबह—सुबह कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया।
बारिश और ओला गिरने की संभावना
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बारिश के आसार है। इसके साथ ही ओला गिरने की संभावना है। बता दें कि उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ प्रदेशों में कोल्ड डे घोषित किया गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ में इसका असर कम है, लेकिन अगले 48 घंटे में लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है।
देर रात रुक-रुककर हुई बारिश
देर रात से जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। आसमानों में बादलों का डेरा रहा तो नार्थ छत्तीसगढ़ में इसका असर साफ दिखाई दिया। शनिवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके चलते तापमान में गिरावट भी देखने को मिली। इलाके में घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई।
कोहरे का असर ट्रेन पर पड़ा
इसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार में भी कमी आई। बारिश के बाद जहां ठंड बढ़ने लगी, वहीं कोहरे का असर ट्रेन की रफ्तार पर भी पड़ा है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से बहुत देरी से चल रही हैं। ग्रामीण इलाकों और अमरकंटक की तराई में स्थित छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की समस्या भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं।