सोशल मीडिया में मंत्री की फोटो पोस्ट की, गुरुजी को कारण बताओ नोटिस
बैकुंठपुर. आचार संहिता अवधि में सोशल मीडिया में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित विधायकों की फोटो पोस्ट करने वाले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले मिडिल स्कूल भगवानपुर के शिक्षक उदय प्रताप सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जो छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन एमसीबी के जिलाध्यक्ष भी हैं। जारी नोटिस में उल्लेख है कि विधानसभा चुनाव-२०२३ की घोषणा के साथ ही 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर संबोधन करते हुए ठीक सालभर पहले सीजीटीए का ये कार्यक्रम मनेंद्रगढ़ में आहूत हुआ था… यह सदेश भेजा है। जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अचारण नियम १9६५ के नियम ३ के यथा विपरीत है और आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाहीकी जाए। मामले में तीन दिन के भीतर स्वयं जवाब प्रस्तुत करें। ऐसा नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
गुरुजी ने कार्यक्रम की फोटो पोस्ट किया है, जिसमें निर्वतमान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक गुलाब कमरो, डॉ विनय जायसवाल, मनेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह सहित अन्य राजनैतिक दल के पदाधिकारी-कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, जवाब मांगा
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-०३ से गुलाब कमरो को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले व्याख्याता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दुग्गा ने हायर सेकंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़(टी संवर्ग) के व्याख्याता टी विजय गोपाल राव को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। निर्धारित अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।