Advertisement Here

नई मुसीबत: महतारी वंदन योजना के ऐसे हितग्राहियों के खाते में नहीं आएगा पैसा, जानकर लगेगा झटका

महतारी वंदन योजना के अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। स्क्रूटनी में कई आवेदन ऐसे मिले हैं, जिनमें आवेदक ने आवेदन के साथ ज्वाइंट खाता सब्मिट किया है। कईयों के मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है। नियमानुसार ऐसे आवेदकों के खाते में डीबीटी से राशि ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। ऐसे में मैसेज के माध्यम से आवेदकों को इसकी जानकारी दी जा रही है।

महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी ग्रामीण से 58046, धमतरी शहर से 19520, कुरुद में 68126, नगरी से 47937, मगरलोड से 36743 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें सर्वाधिक आवेदन धमतरी ग्रामीण से तथा सबसे कम आवेदन धमतरी शहर से मिले हैं। दावा-आपत्ति के लिए 293 आवेदन मिले थे।

स्क्रूटनी के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सूची को सभी जनपद पंचायत, आंगनबाड़ी केन्द्रों के बाहर चस्पा किया गया है। सूची में अपना नाम देखने के लिए महिला आवेदकों की भीड़ लग रही है। आवेदक पूर्णिमा बाई, रेवती निर्मलकर ने बताया कि उसने आवेदन में सभी डाक्यूमेंट सब्मिट किया था। सूची में नाम नहीं आने से दावा-आपत्ति भी किया। इसके बाद भी अंतिम सूची में उनका नाम नहीं है। जानकारी लेने पर आधार संख्या और बैंक खाता सहित अन्य डाक्यूमेंट में त्रुटि होने की जानकारी दी जा रही है।

महतारी वंदन योजना के तहत जिले में कुल 2.30 लाख आवेदन मिले हैं। स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया गया है। अंतिम सूची भी चस्पा की जा रही है।

जगरानी एक्का, जिला कार्यक्रम अधिकारी

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button