Advertisement Here

छत्तीसगढ़: इन गांवों में 50 से ज्यादा हाथियों ने डाला डेरा, फैली दहशत, वन विभाग अलर्ट

धमतरी. सिकासेर हाथियों का झुंड अब दो दलों में बंट गया है। वनकक्ष क्रमांक 349 परिसर में विचरण कर रहे हाथियों ने ग्राम फरसिया में किसानों के खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद आगे बढ़ गया। जबकि दूसरा दल वनकक्ष क्रमांक 338 में विचरण कर रहा है। हाथियों ने जिस तरह से फसल को नुकसान पहुंचाया है, उससे ग्रामीणों में दहशत है।

उल्लेखनीय है कि जैसे-जैसे गर्मी का असर बढ़ रहा है, वैसे ही हाथियों का दल अब वापस टाइगर रिजर्व के घने जंगलों की ओर लौट रहा है। सिकासेर दल में करीब 50 से ज्यादा हाथी हैं, जो दुगली रेंज से निकलने के बाद अब दो दलों में बंट गए हैं। रविवार को दोपहर 3 बजे हाथियों का एक दल उत्तर तुमबहरा के जंगल में विचरण करने देखे गए।

नगरी परिक्षेत्र के सहायक परिक्षेत्र तुमबहरा के वनकक्ष क्रमांक 349 में विचरण कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस दल में 25 से 28 हाथी हैं जो फरसिया में धान की फसलों को रौंदते हुए आगे बढ़े। एक साथ इतने सारे हाथियों के खेतों में घुसने से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। हाथियों के झुंड के आगे बढ़ते ही वन विभाग ने आसपास के गांव तुमबहरा, चारगांव, मटियाबाहरा, भैंसामुड़ा, गजकन्हार, बिलभदर, डोंगरडूला, कल्लेमेटा, और फरसिया को अलर्ट कर दिया गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button