Advertisement Here

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्यों के 800 से ज्यादा खिलाड़ी रायपुर में दिखाएंगे जौहर

37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताईक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन 2 फरवरी से रायपुर की मेजबानी में किया जा रहा है। यह स्पर्धा बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में 4 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

इसमें हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत 25 राज्यों के लगभग 800 से ज्यादा बालक-बालिका खिलाड़ी रायपुर पहुंचे गए है। स्पर्धा दोनों वर्गों में 14-14 (14 किग्रा से 47+किग्रा तक) वजन ग्रुप में आयोजित की जा रही हैै। छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के सचिव अनिल द्विवेदी व कोषाध्यक्ष महेश दास ने बताया कि स्पर्धा में प्रदेश के 38 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

प्रत्येक दिन अलग-अलग वजन ग्रुप में मुकाबले होंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ की टीम घोषित कर दी गई। चयनित टीम में 38 बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। स्पर्धा का उद्घाटन खेलमंत्री टंकराम वर्मा करेंगे। इस अवसर पर भारतीय ताईक्वांडो फेडरेशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

मेजबान टीम

बालक खिलाड़ी: आदविक घोष, चित्रहान चंद्रा, सक्षम कुमार, ऋषि कुमार साहू, यशवर्धन, श्रेयांश साहू, वेदांत कश्यप, अर्शित विक्रम राय, वंश खरे, रणवीर सिंह, मितेश साहू, लक्ष्य पटेल और अधिकार द्विवेदी।

बालिका टीम: आशना पटेल, अयांतिका, नेविका, जिविश जैन, रितु वर्मा, श्रृद्धा, शीजा मुनीर, अफ्सा अंसारी, प्रियांशी, दक्षा चौधरी, अश्विका, रुपल, ध्यानी। पूमसी टीम: भाव्या, वेदिका सिंह, प्रियांशी सिंह, विहाना त्रिपाठी, सौम्या यादव, भाविन, लक्ष्य, सत्वेक साहू, जगत साहू, उत्कर्ष कुमार।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button