Advertisement Here

सास-बहू, पति-पत्नी, देवरानी-जेठानी एक साथ दिए परीक्षा, पूछे ऐसे प्रश्न

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा 17 मार्च को प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 03 घण्टे का समय दिया गया, इसमें शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार आकर परीक्षा दिये।

प्रश्न पत्र तीन भाग में था शामिल

प्रश्न पत्र तीन भाग में है पहला पढ़ना, दूसरा लिखना, तीसरा गणित। जिले के 04 विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर विद्यालयों में शिक्षार्थियों के आधार पर परीक्षा केन्द्र बनाए गये थे। जिसमें जिले के 04 विकासखण्डों में 5126 शिक्षार्थी शामिल हुए। इस मूल्यांकन में उत्साह के साथ बड़ी संख्या में शिक्षार्थी शामिल हुए।

जिसमें कुछ अनोखा संयोग देखा गया, जिसमे नगर पंचायत बारसूर के प्रा.शाला समस्थपारा मे सास गिलासबती पति मंधर एवं उनकी दो बहू अगरबती एवं शांति माँ बेटी सनकी मीना, सास बहु बुधरी – सुकार, दो भाई रामचंद्र देवचंद्र, देवरानी जेठानी सोनमती लक्ष्गी मनीषापति – पत्नि रामचंद्र सुंदरी, परीक्षा में सम्मिलित हुए।

मानिटरिंग किया
जिला परियोजना अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया की 17 मार्च मूल्यांकन परीक्षा के मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर पर केशव सिंह, सिकन्दर खान, बी. आर. कोवासी, नेहानाथ, कमल कर्मकार एवं विकासखण्ड स्तर खण्डशिक्षा अधिकारी, सहा. खण्डशिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल स्तर पर संकुल समन्वयक के द्वारा मॉनिटरिंग किया गया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button