Advertisement Here

पर्वतारोहण रोमांच से भरा, यह सिखाता डर के आगे जीत है..

मेरे पिता अक्सर पहाड़ों में घूमनेे निकल जाते थे, तो मुझे समझ नहीं आता था कि आखिर पापा को पहाड़ों से इतना प्यार क्यों है? मैंने जब पहली बार रॉक क्लाइम्बिंग की तो मुझे समझ आया की पहाड़ चढ़ना रोमांच से भरा है। यह आपके अंदर के डर को बाहर निकालता है। इस तरह के रोमांच बाधाओं और कठिनाइयों से लड़कर जीत हासिल करना सिखाते हैं। अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत देते हैं। अपने पैशन और सपने को जीवित रखकर उन पर निरंतर काम करते रहने की ऊर्जा प्रदान करते हैं।

सोच यह: शक्तिशाली मन को कोई नहीं हरा सकता है।

पैशन के साथ कॅरियर भी जरूरी कई बार देखा गया है कि बहुत मेहनत करने के बाद भी लोगों को सफलता नहीं मिलती। लेकिन हारकर बैठना नहीं है। प्रयास करते रहना है। कॅरियर हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण पहलू है, जिसे हम निरंतर प्रयास से ही बना सकते है जबकि पैशन आपको खुशी देता है। मैं पढ़ाई और पहाड़ चढ़ना दोनों को महत्त्व देती हूं क्योंकि जितना मेरे लिए पैशन जरूरी है, उतना कॅरियर भी।

जब थकान महसूस होने लगे तो…

पर्वतारोहियों के जरिए अक्सर कहा जाता है कि जब कभी आप पहाड़ चढ़ते हैं, तो आपको थकावट लगती है और जब मंजिल की तरफ देखते हैं, तो वह बहुत दूर नजर आती है। ऐसे में आप अपने कदमों पर ध्यान दें, जिससे मंजिल पाने में आसानी होगी और थकान का अहसास भी नहीं होगा। मेरे साथभी कुछऐसा ही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button