Advertisement Here

MP Cabinet Oath Ceremony: मोहन कैबिनेट मंत्रियों की सूची से शिवराज बाहर! सामने आए ये बड़े नाम, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार बस कुछ ही देर में होने वाला है. इसके लिए सीएम मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल के लिए 28 मंत्रियों की सूची राज्यपाल से मिलकर उन्हें सौंप दी है. सूची के मुताबिक मोहन यादव के मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत कुल 18 कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे. वहीं छह राज्य मंत्री बनाए जाएंगे, जिन्हें स्वतंत्र प्रभार दिया जाएगा. साथ ही चार राज्यमंत्री बनाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार में मंत्री रहे कुछ बड़े नाम को बाहर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है, जो कि थोड़ा हैरान करने वाला है. शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, विसाहू लाल सिंह, मीणा सिंह, उषा ठाकुर, बृजेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह और हरदीप सिंह डंग को नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है.

कौन-कौन बनाए जाएंगे मंत्री

कैबिनेट मंत्री
प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह निर्मला भूरिया विश्वास सारंग गोविंद सिंह राजपूत इंदर सिंह परमार नागर सिंह चौहान चैतन्य कश्यप राकेश शुक्ला कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे.

बता दें मोहन यादव कैबिनेट को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है. मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं. इसमें पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button