MP Election: विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित, जानें नामांकन, वोटिंग, रिजल्ट
भोपाल. निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. मध्यप्रदेश में 17 नबंवर को वोट डाले जाएंगे. चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू की गई है. एमपी में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है. प्रदेश में कुल 230 विधानसभा की सीटें हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक चरण में मतदान होंगे.
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 148 सामान्य के लिए, 35 एससी और 47 एसटी के लिए हैं. मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में 22 लाख से ज्यादा नये वोटर्स शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही अब एमपी में मतदाताओं की संख्या 5.6 करोड़ पर पहुंच गई है. पिछले चुनाव की बात की जाए तो विधानसभा चुनाव 2018 एमपी में 28 नबंवर को हुए थे. जिसके परिणाम 11 दिसंबर को आ गए थे.
चुनावी तारीखें
मध्यप्रदेश में एक चरण में चुनाव होने वाले हैं. निवार्चन आयोग की जारी की गई तारीखों के तहत 21 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 30 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन वापस लेने की तारीख 2 नवंबर तय की गई है. फिर 17 नवबंर को मतदान होगा. जिसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 5 दिसंबर को समाप्त होगी.