Advertisement Here

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वधु को मिलेगा 21-21 हजार का चेक व भेंट, साथ में 50 हजार और.. जल्द करें अप्लाई

Mukhyamantri kanya vivah scheme: एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण, जिला-द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन 14 से 20 फरवरी के मध्य होना संभावित है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है।

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय स्तर पर सामूहिक विवाह पूरे विधिविधान से किया जाएगा। परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना अंतर्गत प्रति जोड़े कुल 50 हजार रूपए व्यय किए जाने का प्रावधान है, जिसमें 21 हजार रूपए वधु को चेक अथवा खाते में, 21 हजार रूपए विवाह भेंट सामग्री एवं शेष राशि आयोजन में व्यय किया जाना है। (Mukhyamantri kanya vivah scheme cg )आवेदन करने की पात्रता वर 21 वर्ष व वधु 18 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए। वर, वधु छत्तीसगढ़ मूल निवासी प्रमाण-पत्र अथवा पार्षद द्वारा सत्यापित निवास प्रमाण-पत्र मान्य होगा।

एक पालक की दो बालिकाएं ही योजना के लिए पात्र होगी। मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत कार्डधारी परिवार की बालिकाएं पात्र होगी। इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण पांच बिल्डिंग परिसर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button