नारी शक्ति: लड़कियों को हर काम आनी चाहिए, यही आत्मनिर्भरता है..

सरिता दुबे. बाइक राइडिंग के दौरान जब लड़कियां मुझे देखती हैं तो बहुत खुश होती हैं। तब मुझे यह महसूस होता है कि मेरे बाइक चलाने से लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है। यह कहना है 44 साल की प्रेरणा ध्रुव का। एक प्राइवेट संस्था में काम करने वालीं प्रेरणा कहती हैं कि बाइक राइडिंग खुद में एडवेंचर है जिससे आपको एक्सपोजर तो मिलता ही है साथ बराबरी का अहसास भी होता है।

वह कहती हैं कि मेरे लिए बाइक राइडिंग एक तरह से स्ट्रेस बस्टर है। खुद के लिए समय निकलना बहुत जरूरी होता है। इससे न सिर्फ तनाव दूर होता है बल्कि आप जीवन का सही आनंद ले सकते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने बाइकर्स ग्रुप को जॉइन किया। उन्होंने अपने प्रदेश में ही बाइक के जरिए कई जिलों की यात्रा की इस दौरान लोगों को वाइल्ड एनिमल खासकर तेंदुआ व पेंगोलिन को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया।

ग्रुप में राइडिंग करती हैं

प्रेरणा ने बताया कि वह सोलो ड्राइविंग पर तो नहीं निकलीं पर ग्रुप में ड्राइव करती हैं। उन्होंने 36 राइडर क्लब व स्टील सिटी राइडर क्लब जॉइन किया है। ग्रुप के साथ चैतुरगढ़ में ‘सेव एलिफेंट’ के लिए लोगों को प्रेरित किया।

कॉलेज के समय ही बाइक चलाना सीखा

प्रेरणा ध्रुव कहती हैं कि बाइक चलाना बेसिक चीज है, जिसे हर लड़की को आना चाहिए। हर घर में बाइक मिल जाएगी। मैंने भी कॉलेज के समय ही बाइक चलाना सीखा तो मेरी ममी को खुशी हुई, क्योंकि वह चाहती थी कि मेरी बच्चियों को हर वह काम आना चाहिए, जो जरूरी है। परिवार में मेरे ममी-पापा ने हमेशा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। शादी के बाद जीवनसाथी का साथ मिला तो कठिन चीज भी आसान लगी।

सहयोग बेहद जरूरी है शादी के पहले माता-पिता और शादी के बाद पति का सपोर्ट मिले तो यह सहयोग आपके जीवन को खुशहाल बनाने के साथ ही आपको आत्मनिर्भर भी बनाता है। यही माहौल प्रेरणा को मिला। प्राइवेट नौकरी करने के साथ ही बाइकर्स ग्रुप के साथ ड्राइव करते हुए लोगों को सामाजिक संदेश देती हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button